अन्तर्राष्ट्रीय
चीन की अमेरिका को खुली चुनौती, इन दो कंपनियों पर लगाया बैन
नई दिल्ली : चीन ने अमेरिका की दो कंपनियों पर बैन लगा दिया है. यह ताइवान को समर्थन देने के चलते चीन के तरफ से उठाया गया कदम है. चीन का कहना है कि ये कंपनियां ताइवान को हथियार बेच रही थी और उसे बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही थीं. बता दें कि चीन ताइवान द्वीप को अपना क्षेत्र बताता है और दावा करता है कि यदि आवश्यक हो तो बल के दम पर उसे वापस हासिल कर सकता है.
चीन ने जिन दो कंपनियों पर बैन लगाया है वह जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स और जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स हैं. चीन ने इकनी संपत्तियों को भी जब्त कर लिया है. चीन आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनियों के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के भी देश में प्रवेश करने पर रोक रहेगी.