चीन के ‘जासूसी गुब्बारे’ से अमेरिका को खतरा, तनाव के बीच विदेश मंत्री ब्लिंकन का बड़ा फैसला
अमेरिका : अमेरिका (America) के हवाई क्षेत्र में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा (China’s Spy Balloon) देखे जाने से अमेरिका में हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ जहां अमेरिका इसे नष्ट करने से पहले सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम में जुटी हुई है। तो वहीं अब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने भी चीन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अमेरिका के लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटनी ब्लिंकेन ने चीन की अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया है।
क्योंकि अमेरिका में कथित जासूसी गुब्बारे का पता चला है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि चीन की अस्वीकार्य कार्रवाई के आलोक में, मैं इस सप्ताह के अंत में चीन की अपनी प्रस्तावित यात्रा को स्थगित कर रहा हूं … अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीनी निगरानी गुब्बारे की उपस्थिति अमेरिकी संप्रभुता और अंतर्राष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।
गौरतलब है कि इस चीनी गुब्बारे का आकार ‘तीन बसों’ के बराबर बताया जा रहा है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चीन यात्रा से कुछ दिन पहले यह घटना हुई है। पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा, ‘अमेरिकी सरकार को एक जासूसी गुब्बारे का पता चला है और उस पर नजर रखी जा रही है जो अभी अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा है।’