अन्तर्राष्ट्रीय

चीन का अनोखा कारनामा, बनाई रोबोट मछली जो खाएगी समुद्र के अंदर माइक्रो प्लास्टिक

बीजिंग: चीन (China) ने एक बार फिर नया कारनामा कर दिखाया है। दक्षिण पश्चिम चीन में सिचुआन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक ऐसी रोबोटिक मछली (Robot Fish) बनाई है, जो माइक्रोप्लास्टिक (Microplastic) को खा जाएगी। वैज्ञानिकों की मानें तो यह मछली दुनिया के प्रदूषित महासागरों (Oceans) को साफ करने में काफी मदद कर सकती है। यह रोबोटिक मछली केवल 1.3 सेंटीमीटर (0.5 इंच) की है।

रोबोट विकसित करने वाले शोधकर्ताओं में से वांग युयान नाम के वैज्ञानिक ने बताया, हमारी टीम का लक्ष्य है की गहरे पानी में इकट्ठा हुए माइक्रोप्लास्टिक और वास्तविक समय में समुद्री प्रदूषण का विश्लेषण करने के लिए जानकारी प्रदान करना है। इसलिए हमने इतना हल्का छोटा रोबोट बनाया है। इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकेगा। जैसे- बायोमेडिकल या खतरनाक ऑपरेशन में, इतना छोटा रोबोट जिसे आपके शरीर के एक हिस्से में स्थानांतरित किया जा सकता है, ताकि आपको किसी बीमारी को खत्म करने में मदद मिल सकेगी।

यह ब्लैक रोबोट मछली प्रकाश द्वारा काम करेगी। प्रकाश से उसे अपने पंख फड़फड़ाने और अपने शरीर को हिलाने में मदद मिलेगी। अन्य मछलियों या जहाजों में दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने के लिए वैज्ञानिक प्रकाश का उपयोग करके मछली को नियंत्रित कर सकते हैं।

वांग के मुताबिक, अगर इसे गलती से किसी अन्य मछलियों ने खा लिया तो इसे बिना नुकसान पचाया जा सकता है। क्योंकि यह पॉलीयुरेथेन से बनी है, जो जैव-संगत है। मछली प्रदूषकों को अवशोषित करने और क्षतिग्रस्त होने पर भी खुद को ठीक भी कर सकेगी। यह अन्य रोबोट की तुलना में 2।76 प्रति सेकंड शरीर की लंबाई तक तैर सकती है।

Related Articles

Back to top button