चाइनीज बैलून ने बढ़ाई टेंशन,US के विदेश मंत्री का चीन दौरा स्थगित
नईदिल्ली : स्पाई बैलून को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनातनी बढ़ गई है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपना बीजिंग दौरा स्थगित कर दिया है. चीन (China) का संदिग्ध बैलून मोंटाना शहर में देखा गया था, जिसे ब्लिंकन ने इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन बताया है.
उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती और ये बात चीन को दो टूक शब्दों में समझा दी गई है. अमेरिका (America) का दावा है कि न्यूक्लियर लॉन्च साइट के ऊपर जो बैलून दिखा है, वो चीन का है और इसे खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
गुब्बारे को लेकर चीन की सफाई अमेरिका को रास नहीं आई है. अमेरिका इसे स्पाई बैलून ही बता रहा है और इसी वजह से विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन का दौरा स्थगित कर दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक ये एक सिविल यूज बैलून था, जिसका इस्तेमाल मौसम से जुड़ी रिसर्च के लिए किया जाता है और वो दिशा भटककर अमेरिकी एयरस्पेस में पहुंच गया. इसके लिए चीन ने खेद भी व्यक्त किया है.
पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने गुरुवार को दावा करते हुए मीडिया से कहा था कि हमें एक जासूसी गुब्बारे का पता चला और उस पर नज़र रखी जा रही है. यह अभी भी अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा है. इसे मोंटाना में देखा गया था. नोराड यानी नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड उस पर पैनी नजर बनाए हुए है. सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत एक्शन लिया है.
चीन (China) सफाई जरुर दे चुका है, लेकिन उसकी कथनी और करनी में फर्क पूरी दुनिया जानती है. उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. अमेरिका (US) और चीन के बीच रिश्ते पहले से ही तल्ख हैं. फिलहाल ब्लिंकन का दौरा रद्द होने से ये साफ है कि दोनों देशों के बीच कड़वाहट और बढ़ सकती है.