अन्तर्राष्ट्रीय
हिंद महासागर में पलटी चीन की नाव, 39 लोग हुए लापता, बचाव कार्य जारी
नई दिल्ली : चीन (China) का एक मछली पकड़ने का जहाज (ship) लू पेंग युआन यू 028 हिंद महासागर में पलट गया. ये जहाज मंगलवार (16 मई) को स्थानीय समयानुसार लगभग 3 बजे पलट गया. घटना के समय जहाज पर 39 लोग सवार थे, जिनमें 17 चीनी चालक दल के सदस्य, 17 इंडोनेशियाई चालक दल के सदस्य और 5 फिलिपिनो चालक दल के सदस्य शामिल थे.
हालांकि, खोजी दल मौके पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन सभी 39 व्यक्ति लापता हैं. इसी बीच खोज और बचाव की कोशिश की जा रही है.