अन्तर्राष्ट्रीय

चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping कई महीनों से है इस दिमागी बीमारी से पीड़ित, करा रहे पारंपरिक इलाज

नई दिल्ली। चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) इस समय सेरेब्रल एन्यूरिज्म (Cerebral Aneurysm) नामक दिमागी बीमारी (brain disease) से पीड़ित चल रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे पिछले कई महीनों से इससे पीड़ित हैं और दिसंबर 2021 में इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. कहा जा रहा है कि डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी, लेकिन जिनपिंग चीनी दवाओं से इलाज करा रहे हैं।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब जिनपिंग के खराब स्वास्थ्य को लेकर खबर सामने आई है. इससे पहले भी कई बार उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह की अटकले लगाई गई हैं. यह अटकलें तब और तेज हो गईं जब राष्ट्रपति ने बीजिंग में हुए शीतकालीन ओलंपिक तक किसी भी विदेशी नेताओं से मिलने से मना कर दिया था।

इससे पहले जब जिनपिंग साल 2019 में इटली के दौरे पर गए थे तब उन्हें चलने में काफी परेशानी हो रही थी. वहां बैठने के लिए भी उन्हें सपोर्ट लेना पड़ रहा था. ठीक इसी प्रकार कई बार ऐसे मौके सामने आए जब उनके स्वास्थ्य को लेकर अलग अलग तरह की अटकलें लगाई गईं।

Related Articles

Back to top button