National News - राष्ट्रीय

अरुणाचल: सीमा पर फिर हरकत में आए चीनी सैनिक, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब, झड़प में कई जवान हुए घायल

India China Army Clash: एक बार फिर से भारत-चीन सीमा पर तनातनी बढ़ती जा रही है. सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चीनी सैनिकों ने पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर LAC पर दखल दिया, हालांकि भारतीय सैनिकों ने बड़ी ही मजबूती से उनका सामना किया है. जिससे दोनों देशों के बीच झड़प हो गई. सूत्रों ने बताया कि इसमें किसी के भी हताहत होने या गंभीर रूप से चोटिल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस संघर्ष में कुछ भारतीय और चीनी सैनिकों को मामूली रूप से चोटें आई हैं.

2020 के बाद पहली हिंसक झड़प
बता दें कि अगस्त 2020 में पूर्वी लद्दाख में हुई झड़प के बाद भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव का यह पहला मामला है. हालांकि इसके पहले अक्टूबर 2021 में तवांग से 35 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में यांग्त्से में ऐसी एक और घटना हुई थी, जहां चीनी सैनिकों के 17,000 फीट की चोटी पर कब्जा करने के प्रयास को भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया था, जिसके बाद से यह क्षेत्र अब बर्फ से ढका हुआ है और मार्च तक यह ऐसे ही रहने वाला है.

9 दिसंबर को हुई भारत-चीनी सैनिकों में झड़प
सेना की शीर्ष सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के विवादित खंड पर दोनों पक्षों के बीच 9 दिसंबर को यांग्त्से में झड़प हुई थी. हालांकि झड़प के तुरंत बाद भारत और चीन दोनों के सैनिकों को विवादित क्षेत्र से हटा लिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang sector) में आमने-सामने की लड़ाई पूर्वी लद्दाख में टकराव के बाद से भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की पहली घटना थी लेकिन इस क्षेत्र में दोनों देशों के सैनिकों का पहले भी आमना-सामना हो चुका है.

Related Articles

Back to top button