नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सड़क हादसे में घायल (Injured) हुए 2 युवकों की मदद की है। सड़क दुर्घटना में घायल हुए दोनों युवकों को उन्होंने अपनी गाड़ी (Car) से समय पर अस्पताल भेजा, जिस वजह से दोनों की जान बच सकी। घटना चिराग पासना के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर की है, जहां NH-22 हाजीपुर मुजफ्फरपुर रोड के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर 2 युवक सड़क हादसे का शिकार हुए थे। एक दर्द से छटपटा रहा था और दूसरा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।
काफी देर तक कोई व्यक्ति इनकी मदद करने के लिए नहीं पहुंचा। लेकिन जैसे ही इस रास्ते से चिराग पासवान का काफिला गुजरा। तब दोनों घायलों पर चिराग की नजर पड़ी। उन्होंने अपने काफिले को रोका और खुद जख्मी को उठाया। उन्होंने हालात को देखा और तुरंत दोनों जख्मी युवकों को अपने काफिले की निजी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। उन्होंने डॉक्टर से भी संपर्क किया और इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी।
एक्सीडेंट में घायल हुए युवकों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चिराग पासवान दोनों घायलों की मदद करते दिख रहे हैं। दोनों जख्मी युवक सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के हैं। एक 16 वर्षीय युवक का नाम मोहम्मद दुलारे हैं और दूसरा 40 वर्षीय मोहम्मद एजाज है। जो किसी काम से घर से निकले थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए।