चित्रकूट जहरीली शराब कांड : बीजेपी विधायक को थी आशंका
लखनऊ के कुछ अफसर लगातार कर रहे थे भ्रष्ट आबकारी अधिकारी
चित्रकूट, 22 मार्च 2021 (दस्तक टाइम्स) : चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में जहरीली शराब कांड से सात लोगों की मौत के बाद बडा खुलासा हुआ है। लखनऊ में बैठे कुछ अफसर जिला आबकारी अधिकारी चतुरसेन को बचा रहे थे। बीजेपी के विधायक आंनद शुक्ला ने लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे समेत जिले के तमाम भाजपाइयों के हस्ताक्षर युक्त पत्र सितम्बर 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर सरकार विरोधी आचरण कर रहे जिला आबकारी अधिकारी चतरसेन को चित्रकूट से हटाने की मांग की थी।
आपको बता दें कि 18 सितम्बर 2020 को चित्रकूट जिले के मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने जिले के आबकारी अधिकारी के पद पर तैनात चत्ररसेन पर सरकार विरोधी मानसिकता से ग्रस्त होकर कार्य करने का गंभीर आरोप लगाते हुए सूबे के लोकनिर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय समेत आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेताओ के हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री को भेजकर जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन को चित्रकूट से हटाये जाने की मांग की थी।
इसके बावजूद भाजपा विधायक व नेताओं के पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के कुछ बड़े अफसर जचित्रकूट के जिला आबकारी अधिकारी चतुरसेन को बचाने के फेर में लगे रहे। जिसके परिणाम स्वरुप चित्रकूट जिले में चाय, पान और परचून की दुकानों में खुलेआम शराब की विक्री हो रही है। विभाग की इसी लापरवाही के चलते चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में हुई जहरीली शराब कांड में सात लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और छह लोग जिन्दगी-मौत से झूल रहे हैं।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos