Chocolate Day 2019: रिश्तों में मिठास बढ़ाने के लिए गिफ्ट्स में दे ये खास चॉकलेट
Happy Chocolate Day 2019: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. 7 फरवरी रोज डे के साथ प्यार के हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. रोज डे और प्रपोज डे के बाद आज चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. चॉकलेट के साथ अपने प्यार के रिश्तों में मिठास भरने का ये खास दिन है. चॉकलेट डे पर सभी अपने पार्टनर और स्पेशल दोस्तों को चॉकलेट देते हैं. लेकिन इस चॉकलेट डे आप अनोखे तरीके से अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर अपने इस दिन को खास और यादगार बना सकते हैं.
चॉकलेट से बना बुके- यूं तो आपने कई तरह की चॉकलेट ली और दी होंगी. लेकिन इस चॉकलेट डे को खास और यादगार बनाने के लिए आप चॉकलेट से बना बुके अपने पार्टनर को गिफ्ट कर अपनी फीलिंग्स का इजहार कर सकते हैं.
चॉकलेट बॉक्स- आपने अक्सर एक बॉक्स के अंदर चिट्स पर मैसेज लिखकर लोगों को अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए देखा होगा. लेकिन इस चॉकलेट डे आप एक खूबसूरत बॉक्स में चॉकलेट भरकर उसे अपने पार्टनर के पसंद अनुसार डेकोरेट कर के गिफ्ट कर सकते हैं. इसे देखकर आपके पार्टनर के चेहरे पर जरूर चमक आ जाएगी.
चॉकलेट की बास्केट- चॉकलेट देने का ये तरीका थोड़ा पुराना तो है लेकिन काफी दिलचस्प भी है. इसके लिए आप इस चॉकलेट डे एक बास्केट खरीदें. उसमें अलग-अलग डिजाइन की चॉकलेट कुछ खास मैसेज के साथ रखें. अब इस बास्केट को पार्टनर की पसंद अनुसार डेकोरेट कर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.
हैंगिंग चॉकलेट- आपने अक्सर खास मौकें पर तस्वीरों को क्लिप में लगाकर सजाया होगा. इस चॉकलेट डे आप इन क्लिप्स में अपने पार्टनर और अपनी रोमांटिक तस्वीरों के साथ छोटी-छोटी चॉकलेट लगाएं. साथ में LED लाइट्स का भी इस्तेमाल करें. इस चॉकलेट डे ये सरप्राइज आपके पार्टनर के दिन को जरूर यादगार बनाएगा.
चॉकलेट अपने आप में ही बहुत खास होती हैं. आप किसी को भी चॉकलेट देकर आसानी से खुश कर सकते हैं. अगर आप सिंगल हैं, तो अपने खास दोस्तों के साथ चॉकलेट शेयर कर चॉकलेट डे मनाएं और दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करें.