जीवनशैलीस्वास्थ्य

बच्चों की वकेशंस के लिए चुनें सही जगह

गर्मियों की छुट्टियाँ पड़ने वाली हैं, यहाँ बात आ जाती है वकेशंस पर कहीं अच्छी और एन्जॉयबल जगह पर जाने की। यह तय करना की वकेशंस पर फेमिली के साथ कहाँ जाना है बहुत ही ज़्यादा मुश्किल हो जाता है। बच्चों की उम्र और उनके इंट्रस्ट के हिसाब से जगह का फैसला करना बहुत मुश्किल है। बच्चों के हिसाब से वकेशंस प्लान करना ज़रूरी है ताकि वकेशंस पर बच्चों का मूड फ्रेश हो सके और वापस आकर वो मन लगा पढ़ाई कर सकें। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो बच्चों के साथ समर वेकेशन प्लान करने में मदद करेंगे-

  1. बच्चों के लिए छुट्टियाँ प्लान करते समय सबसे पहली बात जिसका आपको ध्यान रखना है वो यह कि आपके बच्चे की दिलचस्पी किन एक्टिविटीज़ में है। उन्हें कैसी जगह पर जाना अच्छा लगता है। कई बार बच्चे खुद अपनी पसंद की जगह के बारे में बताते हैं। बच्चों के इंटरेस्ट के अनुसार जगह का चुनाव करना चाहिए, जिससे वह वहां जाकर खुद को इन्वॉल्व करें।
  2. अगली चीज़ है बच्चों को कोनसी एक्टिविटीज़ में ज़ादा इंट्रस्ट है, क्यूंकि जहाँ आप जा रहे हैं वहां पर आपकेबच्चों की मन पसंद एक्टिविटीज़ नहीं होती होंगी तो बच्चे बोर भी हो सकतें है तो पता करें आपके बच्चों की मन पसंद एक्टिविटीज़ कहा होती हैं और उनके टाइमिंगस क्या हैं, ये सारी जानकारियां आपको जुटानी पड़ेंगी।
  3. बच्चों की छुट्टियाँ प्लान करते समय और जगह को चुनते समय यह भी देखें की जिस होटल में आप रुके हुए हैं वहां पर ऑफर्स है या नहीं क्यूंकि कई होटल्स में बच्चों के लिए ख़ास ऑफर्स भी शामिल होतें है। इसमें बच्चों के लिए ख़ास पैकेज होतें जो बच्चों की उम्र के हिसाब से उनको तरह-तरह की एक्टिविटीज करवाते हैं जो आपकी ट्रिप के बजट को मेन्टेन करने में हेल्प भी करता है।

Related Articles

Back to top button