अपराधब्रेकिंग

छोटा शकील गिरोह का शार्प शूटर इरफान इलियास शेख निकला कोरोना पॉजिटिव

छोटा शकील

अहमदाबाद (एजेंसी): गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त आपॅरेशन में मंगलवार की रात एक होटल से पकड़े गये छोटा शकील गिरोह के शार्प शूटर इरफान इलियास शेख की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इसलिये अब इसे पकड़ने वाले आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस), अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और करंज पुलिस के 40 सदस्यों को एकांतवास में जाना पड़ेगा। शार्प शूटर को भी सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

15 अगस्त को मिली टेरर मॉड्यूल की जानकारी

एटीएस की टीम में डीआईजी हिमांशु शुक्ला, एसएसपी इंचार्ज दीपन भंद्रान, डीएसपी केके पटेल और डीएसपी भावेश रोजिया शामिल थे। एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 15 अगस्त को उन्हें एक टेटर मॉड्यूल से जुड़े दो शार्पशूटर के बारे में इनपुट मिले। इनपुट थे कि दो शार्पशूटर गुजरात में प्रवेश कर चुके हैं और उनके निशाने पर एक राजनेता है। इस टेरर मॉड्यूल को छोटा शकील हैंडल कर रहा था।


दरअसल, एटीएस को जानकारी मिली थी कि दाउद के साथी छोटा शकील ने गुजरात के एक भाजपा की हत्या के लिये शार्प शूटरों को सुपारी दी है और दोनों शूटर रिलीफ रोड स्थित एक होटल में ठहरे थे। यहां एटीएस ने पुलिस बल के साथ छापा मार कर मुंबई के एक शार्प शूटर इरफान शेख को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग जाने में सफल रहा था।

बताया गया कि इरफान को राज्य के पूर्व गृह मंत्री गोरधन जदाफिया की हत्या के लिए भेजा गया था। होटल से पकड़े गये आरोपित का कोरोना सैंपल भेजा गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे पकड़ने वाली टीम में हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रिमत के संपर्क में आने पर एटीएस, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और करंज पुलिस के 40 लाेगों को एकांतवास भेजा जायेगा।

आरोपित को पकड़ने के बाद क्राइम डीसीपी भद्रन और एटीएस डीआईजी हिमांशु शुक्ला भी पहुंच गये थे। आरोपित के मोबाइल फोन की जांच करते समय उसके फोन पर व्हाट्सएप में भाजपा नेता गोरधन ज़दाफिया का नाम और उनकी एक तस्वीर मिली। यह मैसेज नीदरलैंड के एक नंबर से आया था। बताया कि इस शूटर ने मंगलवार की दोपहर को भाजपा कार्यालय कमलम की रेकी भी की थी। जिसके वीडियो नीदरलैंड के उसी नंबर पर भेजे गये थे। आरोपित मुंबई के चेंबूर निवासी इरफान इलियास शेख से होटल से भागे साथी के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button