लखनऊस्पोर्ट्स

जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चौक स्टेडियम अव्वल

लखनऊ। चौक स्टेडियम के ट्रेनीज ने चौक स्टेडियम में आयोजित जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, दो रजत, दो कांस्य पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं दो स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक के साथ अवध अकादमी की टीम दूसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सैयद रफत (इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर) ने किए। इस अवसर पर आरएसओ जितेंद्र यादव, चौक स्टेडियम प्रभारी अश्विनी पाण्डेय व उपक्रीड़ाधिकारी आजाद सिंह, जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैयालाल भी मौजूद रहे।
पदक विजेताओं की सूची इस प्रकार हैंः-
बालिका अंडर-18 किग्राः-स्वर्णः आराधना (चौक स्टेडियम), रजतः आरिशा (चौक स्टेडियम), कांस्यः श्रेया (ड्रीम वर्ड अकादमी), बालिका अंडर-22 किग्राः-स्वर्णः संस्कृति कश्यप (चौक स्टेडियम), रजतः नाव्या चौरसिया (कैंट), कांस्यः रिंकी यादव (हरेंद्र अकादमी), बालिका अंडर-26 किग्राः-स्वर्णः अनुष्का साहू (एमजीएम), रजतः प्रज्ञा गुप्ता (कैंट), कांस्यः एकता सिंह (कैंट), बालिका अंडर-35 किग्राः-स्वर्णः साहिबा बानो (अवध अकादमी), रजतः सुकैना (चौक स्टेडियम), कांस्यः वैष्णवी (कैंट), बालिका अंडर-30 किग्राः-स्वर्णः वरिका अख्तर (चौक स्टेडियम), रजतः कुंजल पाण्डेय (केडी सिंह बाबू स्टेडियम), कांस्यः रोशनी (अवध अकादमी), बालक अंडर-32 किग्राः-स्वर्णः आदिब (रवि अकादमी), रजतः आयुष (कैंट), कांस्यः प्रिंस (चौक स्टेडियम), बालक अंडर-37 किग्राः-स्वर्णः शुभम रावत (कैंट), रजतः करन (रवि अकादमी), कांस्यः सचिन (चौक स्टेडियम), बालक अंडर-43 किग्राः-स्वर्णः गौरव कुमार (केडी सिंह बाबू स्टेडियम), रजतः मो.अरमान (रवि अकादमी), कांस्यः शिवांश गौतम (अवध अकादमी), बालक अंडर-50 किग्राः-स्वर्णः विपिन मौर्या (अवध अकादमी), रजतः निर्भय (अवध अकादमी), कांस्यः सलमान अली (हरेंद्र अकादमी).

Related Articles

Back to top button