स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिस गेल (67 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 7 छक्के) की शानदार पारी से वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. मैच में क्रिस गेल ने 38 गेंद पर 67 रनों की पारी के दौरान सात छक्के और चार चौके मारे. उन्होंने एडम जाम्पा की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया जो 2016 के बाद टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला अर्धशतक है.
वैसे पहले दो मैचों में बल्ले के न चलने से गेल की उम्र और लय को लेकर सवाल खड़े होने लगे. 41 वर्षीय गेल ने इस सीरीज के पहले मैच में 13 और दूसरे मैच में चार रनों की पारी खेली थी. इस मैच से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने खुलकर गेल का बचाव किया था.
गेल की इस पारी से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात देते हुए सीरीज में 3-0 की बढ़त ली. पहले बल्लेबाज़ी करने आई ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन बनाये. जवाब में वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवर में ही चार विकेट पर 142 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
Series victory!@Windiescricket chase down 142 to go 3-0 up! #WIvAUS pic.twitter.com/5xMkz6H4dz
— ICC (@ICC) July 13, 2021
निकोलस पूरन 27 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की तरफ से हेडेन वॉल्श जूनियर ने चार ओवर में 18 रन देते हुए एलेक्स कैरी और आरोन फिंच को आउट किया. मैच से पहले ड्वेन ब्रावो ने गेल को लेकर एक इमोशन पोस्ट साझा की थी. ब्रावो ने लिखा था, क्रिस गेल आपने टीम को कई वर्षों तक अपने कंधों पर उठाया है और अब हम आपके लिए हैं.
Chris Gayle was at his very best as @windiescricket beat Australia to take an unassailable 3-0 lead.#WIvAUS https://t.co/V1uTaBCBeT
— ICC (@ICC) July 13, 2021
वेस्टइंडीज क्रिकेट, हमारे कप्तान कीरोन पोलार्ड, कोच फिल और सभी टीम के साथी प्लेयर आपका साथ देते हैं और आपकी इज्जत करते हैं. आपके प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन हम टीम के तौर पर कुछ खास करने जा रहे हैं. हम एक-दूसरे के लिए लड़ते हैं.