क्रिस मौरिस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिके, अब इस टीम से खेलेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 नीलामी में 16.25 करोड़ की कीमत के साथ दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मौरिस आईपीएल इतिहास के महंगे प्लेयर बन गये हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा है.
आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेले क्रिस मौरिस ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से कई मैच नहीं खेल पाने की वजह से आरसीबी ने उनको रिलीज कर दिया था.
वैसे अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में सक्षम मोरिस डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हैं. वैसे मौरिस के लिये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स टीम ने भी बड़ी बोली लगाई, लेकिन राजस्थान टीम ने बाजी मारी थी. इसके साथ ग्लेन मैक्सवेल के लिए भी कई फ्रेंचाइजी में होड़ रही थी.
लेकिन फिर मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 14.25 करोड़ मे ख़रीदा. दूसरी ओर शाकिब अल हसन अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलेंगे जबकि स्टीव स्मिथ इस बार दिल्ली कैपिटल्स के साथ होंगे.
दूसरी ओर इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ में ख़रीदा.मौरिस से पहले आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर युवराज सिंह थे जिनको 2015 में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 16 करोड़ में खरीदा था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos