क्रिस्टियन कोलमैन पर लगा दो साल का प्रतिबंध
स्पोर्ट्स डेस्क : डोपिंग नियंत्रण से जुड़े तीन नियमों के उल्लंघन मामले में पुरुष वर्ग में 100 मीटर के विश्व चैंपियन क्रिस्टियन कोलमैन पर दो साल बैन लग गया है. 24 वर्षीय क्रिस्टियन कोलमैन पर मई में ही अस्थायी तौर पर बैन लगाया गया था. वो साल 2019 में तीन बार नमूने एकत्रित करने वाले अधिकारियों के सामने नहीं पेश हुए थे.
किसी प्लेयर्स पर 12 महीने के अंदर तथा कथित ‘ठहरने की जगह नियम के तीन बार उल्लंघन पर दो साल का बैन लगता है. कोलमैन इस बैन के खिलाफ खेल पंचाट में अपील कर सकते हैं. वो ओलंपिक पदक का प्रबल दावेदार माने जा रहें थे. उन्होंने दोहा, कतर में साल 2019 में 100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में गोल्ड जीता था. ट्रैक एवं फील्ड की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट के अनुसार कोलमैन पर मई 2022 तक बैन लगा है और इसके चलते कोलमैन अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेल सकेंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।