उप्र कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के 43 जिलाध्यक्ष व 23 शहर अध्यक्ष नियुक्त
लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के लिए 43 जिलाध्यक्षों और 23 शहर अध्यक्षों की नियुक्ति की सूची जारी की।
इसमें तोहिद नाजमी को लखनऊ, अफताब हैदर को हरदोई, फैज फारुकी को उन्नाव, हाजी सिराजुद्दीन को सीतापुर, हाफिज रियाज अहमद को रायबरेली, अजमल खलील को अयोध्या, अमीर पठान को सुलतानपुर, चौधरी फहद हुसैन को अमेठी, जियाउद्दीन अंसारी को अम्बेडकर नगर, छिद्दन मियां को श्रावस्ती, सिकन्दर खान को बलरामपुर, हकीक उल्ला शाह को संतकबीरनगर, ओसामा खान को गोरखपुर, असीम सिद्धकी को बलिया, कमर वसीम को मीरजापुर, मोहम्मद आरिफ खान को सोनभद्र, बाबर खान को फतेहपुर, अफसार वारसी को चित्रकूट, खालिद उस्मानी को फर्रुखाबाद, कुतुबुद्दीन को अलीगढ़, मोहम्मदब्राहिम को संभल, अशफाक हुसैन अंसारी को महाराजगंज, अबू सैफ खान को वाराणसी, मोहम्मद ओसाफ को चंदौली, यामीन मलिक को गाजियाबाद, अशरफ कुरेशी को कानपुर देहात, साहिबे आलम को औरैया, चांद मंसूरी को जालौन, बफाती मियां को बदायूं, जुनेद हुसैन को बरेली, गुलजार आलम को शाहजहांपुर, सैफ सिद्धकी को गाजीपुर, मिन्हाजुल हक को बस्ती, फरजंद अली मंसूरी को पीलीभीत, मेराज अहमद को देवरिया, जाहिद अली कुरेशी को कुशीनगर, नसीम हाशमी को प्रयागराज गंगापार, प्रवेश सिद्दीकी को प्रयागराज यमुनापार, फिरोज कुरैशी को प्रतापगढ़, मोहम्मद फारुख को झांसी, मोहम्मद शारिफ खान को ललितपुर, असलम अल्वी को मथुरा और मोहम्मद यूनुस अल्वी को बागपत का अल्पसंख्यक विभाग का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़े:- माफिया अतीक के एक और करीबी हिस्ट्रीशीटर अपराधी का घर जमीदोज
इसके अलावा मोहम्मद आरिफ खान को संभल, हाफिज जहांगीर को सुलतानपुर, अफसर खान को वाराणसी, आदिल अख्तर को गाजीपुर, वासिफ फारूकी को कन्नौज, अंसार अली को चित्रकूट, परवेज खान को महोबा, मोहम्मद आफताब को मुगलसराय, मोहम्मद महमूद मंसूरी को झांसी, शकील अहमद को मैनपुरी, मलिक अंसारी को मिर्जापुर, शाद अहमद को लखीमपुर, मुन्ना कुरैशी को बरेली, फरमान खान को शाहजहांपुर, मोहम्मद रफी को बदायूं, शहनवाज खान को पीलीभीत, मिर्जा खुर्शीद बेगो देवरिया, अबुल फैज को बलिया, काजी वसीम को अलीगढ़, मुख्तार अंसारी को उरई, एहसान अली को गाजियाबाद, अजहर खान को बागपत और मोहम्मद आरिफ को फतेहपुर का अल्पसंख्यक विभाग का शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है।
https://youtu.be/00TLoc_lkLg
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।