उत्तर प्रदेशराज्य

कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरी पर सिटी मजिस्ट्रेट ने की छापेमारी, तत्काल बंद करने की दी हिदायत

जौनपुर : यूपी के जौनपुर जिले में सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर में संचालित तमाम कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरी पर छापेमारी की और उन्हें इसे तत्काल बंद करने की हिदायत दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट की आकस्मिक छापेमारी से कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया।आपको बता दे कि दिल्ली के मुखर्जी नगर में अवैध रूप से बेसमेंट में चल रहे कोचिंग में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत के बाद शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में यह छापेमारी की गई।

दिल्ली के मुखर्जी नगर के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद सरकार और एएमसीडी ने वहां ताबड़तोड़ कार्रवाई की।जिसके बाद जनपद जौनपुर में सिटी मजिस्ट्रेट ने शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए नगर में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थान बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी और कमर्शियल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन सब को संचालित कर रहे लोगों को सख्त हिदायत दी की जल्द से जल्द इन्हें बंद कर दिया जाए ।

इस मामले में जानकारी देते हुए सिटी में सीटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि आज क्षेत्राधिकार शहर के साथ बेसमेंट में चल रही कोचिंग संस्थान लाइब्रेरी व कमर्शियल एक्टिविटी चल रही थी जिसका निरीक्षण किया गया है इन्हें तत्काल बंद करने की भी निर्देश दिए गए हैं। यह बिल्कुल गलत है शासन के निर्देश के अनुसार यह कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button