स्पोर्ट्स

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झड़प, पुलिस की जाँच शुरू

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच 4 मई को झगड़े की जानकारी सामने आई है. एक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, झगड़े में एक पहलवान का इलाज के दौरान निधन हो गया वही कुछ घायल हुए. दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बोला कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली.

झगड़े में चोटिल पहलवान बीजेआरएम हॉस्पिटल में एडमिट हुआ और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सागर नामक व्यक्ति के तौर की गयी है. बोला जाता है कि उसे बहुत पीटा गया इसके चलते उसकी मौत हो गई. उसके दो दोस्तों को स्टेडियम के बाहर पीटा गया. मामले में एक ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान की भूमिका की जांच भी हो रही है. पुलिस ने अब तक दो लोगों को अरेस्ट किया है.

वो स्टेडियम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटा रही है. . छत्रसाल स्टेडियम के बाहर काफी संख्या में पुलिसबल तैनात है. बोला जाता है कि पहलवानों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. इससे पहले भी दोनों गुट कई बार टकरा चुके थे.

झगड़े के बारे में दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने एक समाचार एजेंसी को बोला कि, वो हमारे पहलवान नहीं थे. ये घटना 4 मई को रात में हुई. हमने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ अज्ञात लोग कूदकर अंदर आये हैं और झगड़ा किया है. इस घटना से स्टेडियम का कोई कनेक्शन नहीं है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button