रायपुर : आरएलजी सिस्टम्स इंडिया ने रविवार को प्रज्ञा विद्या मंदिर, ठाकुर प्यारेलाल मध्य विद्यालय, ठाकुर अनिरुद्ध सिंह मेमोरियल स्कूल, सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नगर माताबिन्नी बाई सोनकर स्कूल, सिंधी इंग्लिश हायर सेकेंडरी विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में ई-व्यर्थ के सुरक्षित संग्रहण एवं निपटान को लेकर क्लीन टू ग्रीन अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया।
विद्युत एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय तथा डिजिटल भारत के तत्वावधान में बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थानों, निगमों, थोक उपभोक्ताओं, खुदरा विक्रेताओं, रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशनों, डीलरों और अनौचारिक सेक्टर में जाकर ई-व्यर्थ के सुरक्षित संग्रहण एवं निपटान के बारे में लोगों को जानकारी देकर उन्हें जागरुक कर रहे है। इसी के तहत रविवार को आरएलजी सिस्टम्स इंडिया के सदस्यगण प्रज्ञा विद्या मंदिर, ठाकुर प्यारेलाल मध्य विद्यालय, ठाकुर अनिरुद्ध सिंह मेमोरियल स्कूल, सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नगर माताबिन्नी बाई सोनकर स्कूल, सिंधी इंग्लिश हायर सेकेंडरी विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में पहुंचे और उन्हें इलेक्ट्रोनिक व्यर्थ (ई-व्यर्थ) में आमतौर पर बेकार हो चुके सर्वर, कम्प्यूटर मॉनिटर, मदरबोर्ड, प्रिंटर, मोबाइल फोन एवं चार्जर, कॉम्पैक्ट डिस्क, हैडफोन, टेलीविज? सेट, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर के बारे में उन्हें बारीकी से जानकारी प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने ई-व्यर्थ के सुरक्षित निपटान के लिए 1800 203 1460 पर संपर्क करने का सलाह दिया।