चतुर चालाक धोनी ने फिर विकेट के पीछे दिखाई मुस्तैदी, 41 की उम्र में जीता फैंस का दिल
नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी भले ही 41 साल के हो गए हैं, मगर विकेट के पीछे वह आज भी उतने ही मुस्तैद हैं जितना वह करियर की शुरुआत में थे। शुक्रवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में एक बार फिर धोनी ने अपनी शानदार विकेट कीपिंग से मैच को पलट कर रख दिया। धोनी ने इस दौरान एक कैच, एक स्टंप और एक रन आउट कर फैंस का दिल जीता। इन तीनों ही घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को धोनी ब्रिगेड ने 7 विकेट और 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे काफी चौकन्ने दिखे। 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान एडन मार्क्रम का शानदार कैच पकड़ा। वहीं 14वें ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने मयंक अग्रवाल को स्टंप आउट किया। इसके बाद मैच की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर एक रन चुराना चाहते थे, मगर धोनी के रहते ऐसा संभव नहीं था। विकेट के पीछे दस्ताना उतारे खड़े माही ने डायरेक्ट थ्रो से सुंदर के विकेट का पतन किया।
बात मुकाबले की करें तो, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। धोनी के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर हैदराबाद की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 138 रनों पर ही रोक दिया। एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, वहीं सीएसके के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा चमके जिन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इस आसान से लक्ष्य को सीएसके ने 7 विकेट और 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। डेवोन कॉन्वे ने इस दौरान चेन्नई के लिए 77 रनों की नाबाद पारी खेली। जडेजा को उनकी धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।