नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार राजधानी के शकूर बस्ती इलाके में शिपिंग कंटेनर के अंदर दो पोर्टेबल मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण करा रही है। सरकार की योजना इनके जरिये उन घनी आबादी वाले इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की है, जहां पर जगह की कमी की वजह से समर्पित इमारत में मोहल्ला क्लीनिक तैयार करना चुनौतीपूर्ण होता है।
वरिष्ठ अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि लोगों को उनके घर के पास ही मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इस समय करीब 500 मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर और दाई सह नर्स होती है जहां पर चिकित्सा परामर्श के साथ मुफ्त में आवश्यक दवाएं दी जाती हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को शकूर बस्ती के उस स्थान का दौरा किया जहां पर विशाल कंटेनर में दो मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम चल रहा है और कार्य प्रगति की समीक्षा की।