हिमाचल में बादल फटने से 7 लोगों की मौत, 3 लापता
हिमाचल में बादल फटने से 7 लोगों की मौत: हिमाचल प्रदेश में मानसून जारी है। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. सोलन जिले में बादल फटने और भूस्खलन की सूचना मिली है। सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उपतहसील के जादोन गांव में देर रात 1.30 बजे बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बह गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. अब तक सात शव बरामद किये जा चुके हैं.
गत दिवस से हो रही भारी बारिश के कारण पंचायत सायरी के जादोन गांव में भूस्खलन से रति राम और उनके बेटे हरनाम के दो मकान ढह गए, जिसमें हरनाम का मकान पूरी तरह से ढह गया है। घटना के वक्त हरनाम के घर में 4 लोग और रतिराम के घर में 9 लोग सो रहे थे. जिनमें से 5 लोग जीवित थे और 7 लोगों के शव ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बरामद कर लिए गए हैं.
घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता चारों तरफ से बंद है, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं . लोक निर्माण विभाग और स्थानीय ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष ने अपनी जेसीबी लगाकर सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है. ग्राम पंचायत जड़ाना के अंतर्गत ईश्वर सिंह का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके सदस्य सुरक्षित घर से बाहर निकल गए हैं। कंडाघाट के एसडीएम सिद्धांत आचार्य ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मलबे में दबे लोगों को बचा लिया गया है। वहीं, अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है.