उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़लखनऊ

यूपी में फिर बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान के साथ कई जिलों में होगी बारिश; IMD का अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव आ गया है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। बीते दिनों हुई बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई। इसी बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अब फरवरी के अंत में भी बारिश होगी। आज सोमवार को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है और बारिश का यह सिलसिला 28 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओले गिरने के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों से आने वाली हवाओं के कारण यूपी में सुबह शाम मौसम सर्द रहता है। लेकिन दोपहर में तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। आने वाले दिनों में नोएडा में बारिश हो सकती है। विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, 26 और 27 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। लेकिन, इसके बाद 28 फरवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना है। विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। आगरा, प्रयागराज, देवरिया, कौशांबी, बलिया, आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ, चंदौली, सोनभद्र, झांसी, महोबा, बांदा, ललितपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर और आसपास के इलाकों बारिश होगी। साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिकरारा क्षेत्र में रोडवेज बस की चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार 6 मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि समाधगंज बाजार के पास रविवार देर रात सवा 11 बजे जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई और उस पर सवार 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button