नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई है, मौसम विभाग ने कहा है कि आज पूरे दिन दिल्ली-एनसीआर में मौसम का यही हाल रहने वाला है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही इन जगहों पर भारी बारिश की आशंका को व्यक्त किया था और इसी के मद्देनजर उसने वहां पर अलर्ट जारी किया था। भारी बारिश का अनुमान तो वहीं आज मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भी भारी बारिश होने के आसार हैं इसलिए यहां भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा में आज जोरदार बारिश हो सकती है।
हल्की से मध्यम बारिश संभव जबकि मौसम की जानकारी देने वाली स्काईमेट एजेंसी ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान, असम के पश्चिमी हिस्सों, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा सहित मुंबई, दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। कुछ हिस्से में हल्की बारिश की आशंका जबकि पूर्वोत्तर भारत,तमिलनाडु , लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्से में हल्की बारिश की आशंका है।