भोपाल और मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों में बादल छाए और बारिश
भोपाल: राजधानी भोपाल और मध्यप्रदेश में अनेक हिस्सों में आज तड़के से बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई। भोपाल शहर और आसपास के इलाकों में सुबह से आसमानों में बादलों का डेरा रहा और इस वजह से सूर्य के दर्शन भी काफी देर बाद हुए। जिले के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश के समाचार यहां पहुंचे हैं। बादल और बारिश के कारण मौसम में धुंध का असर भी अलसुबह दिखा।
स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल में लगभग एक सेंटीमीटर (सेमी) बारिश दर्ज की गयी। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश और बादल छाए रहने की सूचनाएं यहां मिली हैं। केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के लगभग सभी हिस्सों में मौसम में यह बदलाव आया है और इस तरह के आसार एक दो दिन और बने रह सकते हैं।
केंद्र ने बताया कि इस अवधि में श्योपुर में 19़ 2, मिलीमीटर (मिमी), गुना में 13़ 2 मिमी, ग्वालियर में 3़ 8, टीकमगढ़ में 2, रायसेन में 1़ 2 और दतिया में 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। राज्य के उत्तरी अंचल के अन्य जिलों में भी बारिश और बादल छाए रहने के समाचार यहां पहुंचे हैं।