जीवनशैलीस्वास्थ्य

लौंग में हैं औषधीय गुण, जानें इसका सेवन करने के फायदे

पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाली लौंग हमारे खाने का भी स्वाद बढ़ाती है। लौंग को खानें में मसाले के तौर पर उपयोग किया जाता है। इतना ही नहीं लौंग का सेवन हमारे स्वास्थ के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है। लौंग में औषधीय गुण होते हैं, जो हमें कई प्रकार की बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर साबित होते हैं।

सर्दी-जुकाम होने पर लौंग का उपयोग किया जाता है। सर्दी जुकाम में एक दो लौंग को मुंह में डालकर हल्का चबाते हुए चूसे। इससे आपको सर्दी के साथ गले की खराश और दर्द में भी आराम मिलेगा। सूखी खांसी होने पर भी लौंग का सेवन करना बहुत राहत पहुंचाता है।

साथ ही दांत के दर्द में भी लौंग के तेल का इस्तेमाल करने से आराम होता है। दांत में दर्द होने पर लौंग के तेल में रुई डुबोकर दांत में दबा लें। इससे आपको दर्द से राहत मिलेगी। इसके साथ ही, सिरदर्द होने और जोड़ों के दर्द में भी लौंग के तेल से मसाज करने पर दर्द से राहत मिलती है।

Related Articles

Back to top button