National News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

CM अखिलेश के प्रोजेक्ट का बनेगा विश्व रिकॉर्ड

दस्तक टाइम्स/एजेंसी –
akhilesh projectहमीरपुर : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दिन में 10 लाख पौधों का रोपण कराकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां से 10 जिलों में इस अभियान की शुरूआत कर 1 दिन में साढ़े 8 लाख पौधारोपण कराने के रिकार्ड को तोड़ा। मुख्यमंत्री ने मौदहा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस अभियान की सफलता से पर्यावरण संतुलन बनेगा और राज्य में वन क्षेत्र बढ़ेगा। उन्होंने लोगों से पेड़ों की सुरक्षा करने की अपील की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 10 लाख पौधों के रोपण के बाद गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के दस्तावेज आगामी 21 नवम्बर को मुख्यमंत्री के पैतृक गांव इटावा के सैफई में राज्य सरकार को सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हमीरपुर के मौदहा से शुरू हुए पौधारोपण अभियान को सोनभद्र, ललितपुर, मिर्जापुर, लखीमपुर, फर्रुखाबाद, चित्रकूट, गौतमबुद्धनगर और श्रावस्ती में भी चलाया जाएगा। जलपुरुष के नाम से मशहूर राजेन्द्र सिंह मिर्जापुर में इस अभियान की अगुवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button