इलाहाबाद. इलेक्शन कैंपेनिंग के दौरान सीएम अखिलेश यादव की वाइफ डिंपल यादव को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से डर लगने लगा। गत 20 फरवरी को हंडिया में हुई जनसभा में उन्होंने मंच पर यह बात कही। आखिर ऐसा क्या हुआ कि डिंपल यादव को सपा कार्यकर्ताओं से डर लगने लगा, जानें…
– सांसद डिंपल यादव हंडिया में जनसभा कर रही थीं।
– सपा कार्यकर्ता डिंपल के मंच के बिल्कुल करीब खड़े थे।
– कार्यकर्ता डिंपल की स्पीच के बीच में नारे लगा रहे थे और उनकी फोटो खींच रहे थे।
– इस बात पर डिंपल यादव ने कहा, “आप चिल्लाते हो, मुझे डर लगता है। शांत हो जाइए।”
– डिंपल ने कहा – “कल अखिलेश भइया आएंगे, तो मैं उनसे शिकायत करूंगी।”
– इस पर एक लड़का ज्यादा हंगामा करने लगा।
– डिंपल को कहना पड़ा – “मैं तुम्हारा ही नाम सबसे पहले बताऊंगी।”
– सपा कार्यकर्ता डिंपल के मंच के बिल्कुल करीब खड़े थे।
– कार्यकर्ता डिंपल की स्पीच के बीच में नारे लगा रहे थे और उनकी फोटो खींच रहे थे।
– इस बात पर डिंपल यादव ने कहा, “आप चिल्लाते हो, मुझे डर लगता है। शांत हो जाइए।”
– डिंपल ने कहा – “कल अखिलेश भइया आएंगे, तो मैं उनसे शिकायत करूंगी।”
– इस पर एक लड़का ज्यादा हंगामा करने लगा।
– डिंपल को कहना पड़ा – “मैं तुम्हारा ही नाम सबसे पहले बताऊंगी।”
डिंपल को जोड़ने पड़े हाथ
– डिंपल के मंच पर आने के साथ ही सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा शुरू हो गया था।
– डिंपल काफी देर तक मंच पर खामोश बैठी रहीं।
– सपा कैंडिडेट ऋचा सिंह ने भी युवा कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की, लेकिन बेअसर रहीं।
– फिर डिंपल ने माइक संभाला और बोलीं – “अखिलेश भइया ये देखकर बिल्कुल खुश नहीं होंगे। मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूं, शांत हो जाइए। नहीं तो भाभी नहीं बोलेंगी।”
– डिंपल के पूरे भाषण के दौरान हंगामा होता रहा।
– डिंपल काफी देर तक मंच पर खामोश बैठी रहीं।
– सपा कैंडिडेट ऋचा सिंह ने भी युवा कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की, लेकिन बेअसर रहीं।
– फिर डिंपल ने माइक संभाला और बोलीं – “अखिलेश भइया ये देखकर बिल्कुल खुश नहीं होंगे। मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूं, शांत हो जाइए। नहीं तो भाभी नहीं बोलेंगी।”
– डिंपल के पूरे भाषण के दौरान हंगामा होता रहा।