ज्ञान भंडार

CM की सभा में लगे नारे, मंच पर आते ही चलते बने पाटीदार पटेल

1_1447659134दस्तक टाइम्स/एजेंसी- सूरत। गुजरात में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही सभी दल चुनाव प्रसार के लिए मैदान में आ गए हैं। वहीं, सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए चुनाव प्रसार की शुरुआत मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सूरत के लिंबायत इलाके में आयोजित एक सभा से की। दरअसल, यहां पाटीदार बहुसंख्यक हैं। माना जा रहा है कि इसीलिए बीजेपी ने यहां सीएम की पहली सभा का आयोजन किया, जिससे कि पाटीदारों को अपने समर्थन में लिया जा सके।
 
सीएम के माइक पकड़ते ही चलते बने लोग:
मुख्यमंत्री आनंदीबेन जैसे ही मंच पर पहुंची तो पाटीदार पटेल ‘जय सरदार-जय पाटीदार’ के नारे लगाते हुए सभास्थल से जाने लगे। हालांकि सभास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद था। इसलिए स्थल पर कोई हंगामा नहीं हुआ।
 
विकास के मुद्दे और कांग्रेस की नीतियों पर बोलीं सीएम:
आनंदीबेन ने लगभग आधे घंटे तक भाषण दिया, लेकिन उन्होंने आरक्षण के मुद्दे या पाटीदार पटेलों के बारे में कोई बात नहीं कही। पूरे समय वे सिर्फ गुजरात के विकास की बात करती रहीं और साथ ही कांग्रेस की पुरानी नीतियों को भी जमकर कोसा।

 

Related Articles

Back to top button