दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पार्टी के अन्य नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आरोप लगाने को लेकर माफी मांग ली है. केजरीवाल के एक सहयोगी ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दाखिल मानहानि के मामले को वापस लेने के लिए आप नेताओं व जेटली द्वारा सोमवार (2 अप्रैल) को दिल्ली की अदालत में एक संयुक्त याचिका दाखिल की गई. केजरीवाल के अलावा, जिन अन्य आप नेताओं ने जेटली से माफी मांगी है, उनमें आप सांसद संजय सिंह, वरिष्ठ नेता आशुतोष, दीपक बाजपेयी व प्रवक्ता राघव चड्ढा शामिल हैं.
सूत्रों का कहना है केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि याचिका वापस नहीं ली जा रही है, बल्कि सीएम अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं ने अदालती आदेश के तहत संयुक्त पत्र लिखा है.