ज्ञान भंडार

CM ने किया इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का लोकार्पण, 150 पूर्व खिलाड़ी सम्मानित

stadium_inauguration6_144दस्तक टाइम्स/एजेंसी- छत्तीसगढ़: रायपुर। हॉकी वर्ल्ड लीग के लिए साइंस ग्राउंड में बनकर तैयार नई हॉकी पिच और स्टेडियम का लोकार्पण आज सीएम डॉ रमन सिंह ने किया। इस मौके पर 150 पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।
 
स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखा गया है। लोकार्पण के मौके पर कोई मैच नहीं रखा गया था। इस पिच पर भारत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 18 नवंबर को प्रैक्टिस कर इसका खेल के तौर पर उद्घाटन करेगी। इसी नए स्टेडियम और पिच में सभी टीमों का ऑफिशियल फोटो शूट होना है।
 
अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए छत्तीसगढ़ तैयार: रमन सिंह
सीएम रमन सिंह ने स्टेडियम के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि अब प्रदेश में हॉकी के तीन एस्ट्रोटर्फ मैदान हैं, जो इंटरनेशनल स्टेंडर्ड के हैं। उन्होंने आगे कहा, “एक राजनांदगांव में दो राजधानी में स्टेडियम के अलावा अलावा क्रिकेट का अंतराष्ट्रीय स्टेडियम भी हमारे पास है।” रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसी भी इंटरनेशनल गेम्स के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 
10 खिलाड़ियों को उत्कृष्टता का सर्टिफिकेट
कार्यक्रम में पिछले साल घोषित किए गए 10 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उत्कृष्टता का सर्टिफिकेट भी दिया गया। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर खिलाड़ियों की नौकरी लगेगी।
 
ये हैं उत्कृष्ट खिलाड़ी
बास्केटबॉल – शकुंतला पटेल, अंजू जोशी
तलवारबाजी – असिता दोहरे, स्वाति विश्वकर्मा, इंदु निषाद, मुन्नी देवांगन, शीला देवांगन
पैरालिंपिक (तैराकी) – राधा यादव
सॉफ्ट टेनिस – रोहिन सेंटियागो, दिलीप विश्वकर्मा
 
लोकार्पण के बाद फोटो शूट में व्यस्त हुए सीएम
इंटरनेशनल स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर सीएम अपने स्वभाव से थोड़े अलग हल्के-फुल्के मूड में नजर आए। वह मैदान पर हॉकी की महिला टीम के साथ औपचारिक मुलाकात के बाद स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ पर खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों के साथ कभी फोटो खिंचाते तो कभी न्यूज चैनलों को इंटरव्यू देने में बिजी हो गए।

 

Related Articles

Back to top button