फीचर्डराजनीतिलखनऊ

CM बनने के बाद योगी पूरी करेंगे मोदी की जिम्मेदारी, भाजपा ने दी नई चुनौती!

नई दिल्ली। हाल ही में हुए चुनावों में पांच राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब आगामी चुनावों को लेकर काफी सक्रीय नज़र आ रही है। आने वाले चुनावों में जीत का लक्ष्य हासिल करने में भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए पार्टी ख़ास तौर से उन राज्यों पर जोर लगा रही है, जहां साल 2017 के अंत में या 2018 में चुनाव होने हैं। नई रणनीति बनाई जा रही हैं, पर अहम मुद्दा है पार्टी के स्टार चेहरे का। बीते चुनावों से पहले यह कहा जा रहा था कि भाजपा के पास पीएम मोदी के अलावा दूसरा कोई स्टार चेहरा नहीं है, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ के यूपी में गद्दी संभालते ही उनकी ख्याति में चार चाँद लग गए। इसलिए वे भी अब भाजपा के स्टार चेहरों में गिने जा रहे हैं। आशंका है कि गुजरात में योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक हो सकते हैं।

CM बनने के बाद योगी पूरी करेंगे मोदी की जिम्मेदारी, भाजपा ने दी नई चुनौती!

योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक  

इसी सिलसिले में गुजरात में बीजेपी के प्रदेश अधयक्ष जीतू वाघानी ने रविवार को पार्टी विधायकों, नगर निकाय अध्यक्षों और सौराष्ट्र के जिला प्रतिनिधियों के साथ राजकोट में मीटिंग की।

मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई कि बीजेपी और ज्यादा सीटें कैसे जीत सकती है। इसके साथ चुनाव प्रचार में कौन-कौन से नेता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

मीटिंग में स्टार प्रचारकों के नाम को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी गुजरात में पार्टी के स्टार प्रचार हो सकते हैं।

अहमदाबाद मिरर ने सूत्रों के हवाले से कहा कि मोदी और शाह के अतिरिक्त योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे।

जीतू वाघानी ने मीटिंग के बाद कहा कि यूपी में 300 सीटें जीतने के बाद बीजेपी ने गुजरात में इस बार 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

बीजेपी प्रचारकों के प्रारंभिक लिस्ट तैयार हो चुकी है और उसमें यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी जगह दी गई है। योगी भी स्टार प्रचारकों में शामिल है।

अगर आप बनना चाहते है CM योगी का ड्राइवर, बस करने होंगे ये काम…

29 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि उनके इस दौरे पर प्रचारकों की लिस्ट भी फाइनल हो जाएगी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी के गुजरात में साल 2017 के अंत में चुनाव होने हैं। गुजरात के पार्टी नेताओं का मानना है कि योगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद बहुत तेजी से लोकप्रिय नेता बनाकर उभरे हैं। चुनाव के दौरान उनके लिए हर हर योगी के नारे तक लगे।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भाजपा के नेताओं का मानना है कि यदि योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक बनते हैं तो आने वाला चुनावी दौर गुजरात में कुछ अलग रंग लेकर आएगा।

इतना ही नहीं भाजपा नेताओं को इस बात का भी विशवास है कि योगी का चेहरा भाजपा को जीत दिलाने में जरूर कारगर साबित होगा।

साथ ही उनका यह भी मानना है कि आने वाले समय में योगी पीएम मोदी के विकल्प भी बन सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button