स्पोर्ट्स

CM ममता बनर्जी का ये हुनर हुआ वायरल, देख कर आप भी नही करेंगे यकीन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिखाया कि उनकी न केवल राजनीति में गहरी पैठ है, बल्कि खेल के मैदान पर भी वह अपना हुनर दिखा सकती हैं. पिछले दिनों ममता दीदी प्रशासनिक बैठक के लिए प्रदेश के बीरभूम जिले में थीं. इस दौरान उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से बैडमिंटन खेलने के लिए समय निकाला. उन्होंने कोर्ट पर न केवल रैकेट थामा, बल्कि जोरदार रैली भी कर दिखाया.

CM ममता बनर्जी का ये हुनर हुआ वायरल, देख कर आप भी नही करेंगे यकीन ममता बनर्जी आज 5 जनवरी को 64 साल की हो गईं. इस उम्र में भी वे बेहद फुर्तीली हैं. आज भी वह तेज कदमों से चलती हैं. उम्र का उनकी सेहत पर जरा भी असर नहीं दिखता. अपनी फिटनेस पर वे खासा ध्यान देती हैं. खेल में भी उनकी बेहद दिलचस्पी रहती है. कई खेल आयोजनों में वह न सिर्फ शिरकत करती रही हैं, बल्कि खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का मौका भी नहीं चूकतीं.

सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर खुद वीडिया शेयर किया है, जिसमें वह बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं. कोर्ट पर अपने प्रतिद्वंद्वी को जोरदार टक्कर देने में वह पीछे नहीं हटतीं. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘हम खेल से प्यार करते हैं… एक गांव में यह खेल.’

 

यह पहला मौका नहीं है, जब ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उनकी लिखी एक कविता पश्चिम बंगाल के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल होने जा रही है. राष्ट्रपति भवन में उनके द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग लगी हुई है.

ममता दीदी ने एक पूजा एल्बम की भी रचना की है. ‘रौद्रछाया’ शीर्षक से इस संग्रह में सात गाने हैं, जो उनके द्वारा लिखे और संगीतबद्ध किए गए हैं. उन्होंने पिछले साल कोलकाता दुर्गा पूजा समारोह के लिए थीम गीत की रचना की थी.

 

फ्रैंकफर्ट में ममता बनर्जी का अकॉर्डियन बजाने का एक वीडियो भी पिछले साल वायरल हुआ था. जिसमें वह मिकी माउस के रूप में कपड़े पहने एक आदमी के साथ ‘हम होंगे कामयाब’ गाने की धुन बजाती नजर आ रही हैं. उन्होंने 2017 में फीफा अंडर -17 विश्व कप के लिए प्रोमो गीत लिखा. इतना ही नहीं, उस विश्व कप के लिए मूर्तिकला की परिकल्पना उनकी ही थी.

Related Articles

Back to top button