![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/x18-1492470978-shivpal-yogi.jpg.pagespeed.ic_.Y0g4Bfwo7j.jpg)
उत्तर प्रदेशलखनऊ
CM योगी की कैबिनेट बैठक में आज, होगा बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में तीसरी कैबिनेट बैठक मंगलवार को लोकभवन में होगी।
इसमें लोक कल्याण संकल्प-पत्र से जुड़े कई अहम फैसले हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकार नई स्थानांतरण नीति को मंजूरी दे सकती है।
देखिये अमिताभ की इस पागल फैन को, कमरे में खोल दी साड़ी और देने लगी ये धमकी…
वर्तमान में पिछली सरकार की नीति ही लागू है। नई नीति में जिले व मंडलों में अफसरों की तैनाती अवधि घटाई जा सकती है।
मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में मेट्रो की फिजिबिलिटी के अध्ययन के लिए संस्था नामित करने से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है।
अभी-अभी : दिल का दौरा पड़ने से पूर्व मंत्री का हुआ निधन, मोदी ने जताया शोक
राइट्स संस्था को यह काम दिए जाने की संभावना है। सरकारी विभागों में खरीद व ठेके-पट्टे में ई-टेंडरिंग को अनिवार्य किए जाने का फैसला भी हो सकता है।