योगी आदित्यनाथ के कोविड मैनेजमेंट का ऑस्ट्रेलिया में बजा डंका, सांसद क्रैग केली ने की UP मॉडल की तारीफ
लखनऊ: कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर संभव प्रयास कर रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर न्यूनतम स्थिति में आ गई है. कोरोना को मात देने मे योगी सरकार के मॉडल की चारों ओर चर्चा है. इसी बीच गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के सांसद (Australia MP) क्रेग केली (Craig Kelly) ने सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के कोरोना प्रबंधन की तारिफ की.
क्रेग केली ने आइवरमेक्टिन के प्रयोग के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को सराहा है. सांसद ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग कर दूसरी लहर पर अंकुश लगाया है.
ट्वीट कर लिखा-
केली ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 230 मिलियन है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट डेल्टा पर लगाम लगाई है. यूपी में आज कोरोना के दैनिक केस 182 है, जबकि यूके की जनसंख्या 67 मिलियन है और दैनिक केस 20 हजार 479 हैं.
आइवरमेक्टिन का बड़े पैमाने पर प्रयोग करने वाला पहला राज्य
कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की सलाह अनुसार प्रदेश में आइवरमेक्टिन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयोग किया. इसके साथ ही डॉक्सीसाइक्लिन को भी उपचार के लिए प्रयोग में लाया गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य था, जिसने बड़े पैमाने पर रोगनिरोधी और चिकित्सीय उपयोग में आइवरमेक्टिन का प्रयोग किया.
पहले भी हो चुकी सराहना
योगी के यूपी मॉडल की चर्चा चारों ओर है. कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को WHO, नीति अयोग, बॉम्बे हाईकोर्ट और देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने भी सराहा है. ट्रिपल टी, मेडिकल किट वितरण समेत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्धस्तर पर किया गया.