CM योगी के मोबाइल के ये रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप भी…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/CM-योगी-के-मोबाइल-के-ये-रहस्य-जानकर-चौंक-जाएंगे.jpg)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मोबाइल का रहस्योद्घाटन हुआ है। दरअसल, सीएम आवास पर जबसे ‘योगी दरबार’ लगना शुरू हुआ है तबसे लोग उनसे फोन पर बात करने के लिए तमाम कोशिशों में जुट गए, लेकिन इनमें से शायद ही किसी की उनसे मोबाइल पर बात हो पाई हो। योगी के जनता दरबार में आम जनता की समस्याओं पर सुनवाईं होती हैं। हर दिन बड़ी संख्या में अपनी फरियादों को लेकर सीएम के पास पहुंचते हैं।
इस कारण अफरा-तफरी जैसा माहौल भी रहने लगा है। ऐसे में लोग सोचते है सीएम का मोबाइल नबंर मिल जाए तो उनसे सीधी बात कर ली जाए। कईयों ने कोशिश की लेकिन योगी के मोबाइल पर किसी की बात नहीं हो पाई। उनकी जगह कोई और नेता बात करते। अब हर फरियादी के लिए यह जानना जरूरी हो गया कि वे सही नंबर डायल कर रहे हैं तो ये महाशय कौन बात कर रहे हैं..?
सीएम योगी से अपनी समस्या की बातचीत करने की चाह रखने वालों के लिए यह बेहद मुश्किल काम हो गया है कि वह उनसे कैसे बात करें| दअसरल, यूपी का सीएम बनने के बाद सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी के चुनिंदा कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन दिए थे। बड़ी बात ये है कि यह मोबाइल जनता की समस्या को सीएम तक पहुंचाने के लिए बांटे गए थे। हैरत की बात है कि जनता को ऐसे मोबाइल नंबर के बारे में कम ही मालूम है।