टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

CM योगी बोले- कांग्रेस ने आतंकियों को खिलाई थी बिरयानी, मोदी सरकार ने खिलाई गोली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहर नोएडा और गाजियाबाद का चुनावी दौरा किया. 11 अप्रैल को इन दोनों ही शहरों में होने वाली वोटिंग से पहले सीएम योगी ने यहां पर रैलियों को संबोधित किया. सीएम योगी ने नोएडा के बिसहेड़ा गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि नोएडा का बिसहेड़ा गांव अखलाक हत्याकांड के बाद चर्चा में आया था.

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की उपल्ब्धियां भी बताई. नोएडा के बिसहेड़ा में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा अपनी पहचान छिपाने के लिए दिल्ली और मुंबई जाता था लेकिन आज उत्तर प्रदेश का युवा खुलकर कहता है कि वो उत्तर प्रदेश का युवा है. पिछली सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं था. सरकार जात-पात की राजनीति करती थी. 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो आतंकवादियों के खिलाफ तमाम मुकदमों को वापस लेने का निर्देश देती है, लेकिन जब हमारी सरकार आती है तो प्रदेश में अपराध मुक्त बेटियों की सुरक्षा की बात करती है.

गिनाई सरकार की उपल्ब्धियां

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सरकार की योजना को गिनाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल पिछली सरकारों से बेहतर रहा है. पिछली सरकारों ने अपने परिवार का तो विकास किया लेकिन प्रदेश का नहीं. गरीब किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये देने की सुविधा भी मोदी सरकार ने की.

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस के लिए नामुमकिन था, लेकिन मोदी के लिए मुमकिन है. मोदी है तो मुमकिन है. देश में हवाई चप्पल पहने वाला भी मोदी जी के राज में हवाई यात्रा कर सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट आपको इस लोकसभा क्षेत्र के अंदर हमारी सरकार द्वारा मिल रहा है. 3 लाख परिवार ऐसे थे जिनके मकानों के पैसे सपा और बसपा सरकारों में जमा थे. उस वक्त केंद्र में कांग्रेस थी लेकिन जब हमारी सरकार आई हमने 2 साल में सब को मकान देने का वादा पूरा. डेढ लाख परिवारों को मकान दिया.

सेना से सबूत मांगा जाता है

सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खाने चलते थे. हमारी सरकार आते ही अवैध बूचड़खाने को बंद कराया गया. बीजेपी की सरकार आतंकवादियों को गोलियों से ही समझाने का काम करती है. एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की कमर टूट गई है और स्ट्राइक के बाद कांग्रेस और सपा-बसपा को दर्द हो रहा था. ये लोग सेना से सबूत मांगते हैं. यह लोग पाकिस्तान का गुणगान करते हैं. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर भी हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन की हवा निकल चुकी है. यह ऐसा गठबंधन है जो भ्रष्टाचार का गठबंधन है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि जब आप अयोध्या गईं तो रामलला क्यों नहीं गईं. तब प्रियंका गांधी ने कहा कि वह विवादित स्थान है, इसलिए मैं नहीं जाती. मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि राम जन्मभूमि को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि राम का अस्तित्व है, ऐसे में राम मंदिर विवादित जगह कैसे होगी.

सीएम योगी ने कहा कि आप हिंदू आस्था के स्थानों को विवादित स्थल कहती हैं, आपके घर में तीन-तीन लोग ऐसे हैं जो जमानत पर हैं, फिर भी आप उनसे मिलती हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामला लटकाने का काम करते हैं. पिछली बार 2014 के चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी. इस बार के चुनाव में तो वो 4 सीटों पर आ जाएगी. उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में कांग्रेस का सफाया होगा.

गाजियाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और पीएम मोदी की सेना आतंकवादियों को गोला और गोली देती है. कांग्रेस के नेता मसूद अजहर जैसे आतंकवादी को जी कहते हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Related Articles

Back to top button