CM रघुवर दास ने डीसी को कहा गेट आउट, एडीएम को सस्पेंड
धनबाद. झारखंड पिछले दिनों हरियाणा में मंत्री अनिल विज के महिला आईपीएस अधिकारी को ‘गेट आउट’ कहने पर काफी विवाद हुआ था. अब झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बैठक में डीसी को ‘गेट आउट’ कहा है. साथ ही धनबाद के एडीएम अनिल सिंह को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, अगामी बजट के लिए छोटानागपुर प्रमंडल के प्रतिनिधियों की राय जानने के लिए धनबाद में सीएम रघुवर दास की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी. सभी जिलों के डीसी अपने सुझाव दे रहे थे जिन्हें नोट किया जा रहा था.
पहली पंक्ति में बैठे बोकारो के डीसी मनोज कुमार अपने मोबाइल पर व्यस्त थे. सीएम ने उन्हें एक दो बार देखा. पर वे अपनी बातों में मशगूल रहे. महत्वपूर्ण बैठक में डीसी का यह रवैया सीएम को नागवार गुजरा. इसलिए जब डीसी का ध्यान मोबाइल से नहीं हटा तो सीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और ‘गेट आउट’ कह दिया.
रघुवर दास ने उन्हें कहा कि यह आपके जिले की बैठक नहीं. सीएम की फटकार के बाद बोकारो के डीसी मीटिंग हॉल से बाहर हो गए. कुछ समय बाद सभी जिलों के डीसी के सुझाव नोट किए जाने लगे. जब बोकारो की बारी आयी तो वहां की रायशुमारी के लिए हॉल में कोई नहीं था. तब सीएम ने बोकारो डीसी को वापस बुलाया और उनके सुझाव लिए.
बहरहाल, यह घटना बोकारो और धनबाद के साथ राजधानी रांची में भी ब्यूरोकेट्स के बीच हॉट टॉकिंग प्वाइंट रहा.
एडीएम को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद के एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह को सस्पेंड कर दिया. अनिल सिंह मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान मंच पर चढ़ गये थे.