राज्यराष्ट्रीय

सीएम अशोक गहलोत की कोरोना पर ओपन बैठक, गहलोत सरकार नव वर्ष पर बढ़ा सकती है पांबदियां

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना से मौत के आंकड़े नही छुपाएं। बार-बार आरोप लगते हैं कि आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। आंकड़े छुपाने की नौबत नहीं आनी चाहिए। गहलोत ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि आंकड़े छुपाएं नहीं जाए। रोज बुलेटिन जारी होना चाहिए। आंकड़े छुपाने पर लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। कोरोना के बढ़ते आंकड़े हमारे लिए चेतावनी है। 10 दिन में ही 531पॅाजिटिव होना हमारे लिए चेतावनी है। गहलोत सरकार नववर्ष पर पाबंदियां बढ़ा सकती है। राजधानी जयपुर में कोरोना कंट्रोल के लिए सीएम गहलोत कोविड समीक्षा बैठक ले रहे हैं। नए साल से मास्क और नाइट कर्फ्यू में सख्ती रहेगी। सीएम गहलोत ने कोरोना कंट्रोल की जानकारी ली। इससे पहले सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दिल्ली, मुंबई और जयपुर में बढ़ते मामलों पर ओमिक्रॅान की सुनामी का इशारा किया था। सीएम ने कम टेस्टिंग पर भी नाराजगी जताई। सीएम ने कहा कि जयपुर के लिए रामगंज की तरह योजना बनाओं। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली के हालात देख रहे हो। जयपुर राज्य की राजधानी है। इसे हल्के में मत लीजिए।

सीएम गहलोत ने जयपुर के कलेक्टर को फटकारा
राजधानी जयपुर में सैंपलिंग बढ़ाकर कोरोना पर नियंत्रण कीजिए। सीएम गहलोत ने अफसरों को सही जानकारी नहीं देने पर फटकार भी लगाई। गहलोत ने कहा कि गत 10 दिनों में केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद भी अधिकारी सैंपलिंग नहीं बढ़ा रहे है। सीएम ने सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा से पूछा- आपको सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश कौन देता है। सैंपलिंग कितने करने है। यह तय कैसे होता है। सीएम ने जयपुर के जिला कलेक्टन अंतरसिंह नेहरा को आधी-अधूरी जानकारी देने पर फटकार लगाई। सीएम ने कहा कि हालात पर काबू नहीं पाया गया तो राजधानी जयपुर लंदन बन जाएगा। आपके दिमाग में यह बाच क्यों नहीं आती की सैंपलिंग बढ़ाई जाए।

सीएम ने दिए रामगंज जैसे इंतजाम के निर्देश
कोविड समीक्षा में बैठक में सीएम को विशेषज्ञों ने सीएम को अहम सुझाव दिए। कोरोना के बढ़ते केसों की जानकारी दी। बैठक में मौजूद जयपुर के कलेक्टर अंतरसिंह नेहरा ने कहा कि पॅाजिटिव मरीजों के घर पर दवा पहुंचाई जा रही है। जयपुर शहर को 23 भागों में बांटा गया है। कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह घर-घर मरीजों को दवा दी गई, वैसे ही इस बार भी घर-घर दवा पहुंचाने के इंतजाम किए गए है। मरीजों को घर-घर दवा पहुंचाई जा रही है। सीएम ने कम सैंपलिंग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आपके दिमाग में यह बात क्यों नहीं आती की सैंपलिंग बढ़ाई जाए। सीएम ने नगर निगम के आयुक्त यज्ञमित्र देव सिंह से दाह संस्कार के बारे राज्य सरकार ने इंतजाम कर रखे हैं उसकी भी जानकारी ली। सीएम ने कहा कि दाह संस्कार पर राज्य सरकार ने जो निर्देश पहले जारी किए थे, उनकी सख्ती से पालना होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button