पंजाबराज्य

पंजाब में मिशन रोजगार जारी, हर भर्ती प्रक्रिया पर कड़ी नजर: CM भगवंत मान

नई दिल्ली : पंजाब के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने कई अहम कदम उठाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों से पंजाब के युवाओं के जीवन में काफी बदलाव आया है. सरकार की पहल पर पंजाब में मिशन रोजगार जारी है. सीएम मान का कहना है कि पंजाब में गई सरकारी नौकरियों से हजारों परिवारों का जीवन बदल गया है. पंजाब के विभिन्न विभागों में तकरीबन 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और पुलिस सहित कई विभागों में जल्द ही भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक भर्ती निकालने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक मुख्यमंत्री भगवंत हर प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं. खास बात यह है कि मान सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से पूरी की जा रही है. युवाओं को बिना किसी भ्रष्टाचार या सिफारिश के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं.

पंजाब में युवाओं की आमदनी बढ़ाने और नौकरी, रोजगार के लिए नए रास्ते बनाए जा रहे हैं. मान सरकार का उद्देश्य है कि पंजाब में अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिल सके. पंजाब में विभागों में खाली पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जा रहा है. इससे युवाओं नौकरियां मिल रही हैं और उनके परिवार का जीवन बदल रहा है. राज्य की सरकारी भर्तियां निष्पक्षता के साथ पूरी की जा रही हैं.

Related Articles

Back to top button