पंजाबराज्य

सीएम भगवंत मान ने की पार्टी विधायकों के साथ बैठक, कहा- अपने हलकों के विकास कार्यों की योजना तैयार करें

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी से सभी विधायकों से कहा है कि वह अपने-अपने हलके की समस्याओं और लंबित विकास कार्यों का एक ब्लू-प्रिंट तैयार करके लाएं ताकि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर जल्द से जल्द समस्याओं को सुलझाया जा सके और विकास कार्यों को शुरू कराया जा सके। भगवंत मान ने सोमवार को चंडीगढ़ में सभी आप विधायकों के साथ वन-टू-वन मुलाकात की और उनसे उनके हलकों के बारे में जानकारी हासिल की और कामकाज में आ रही दिक्कतों के बारे में जाना।

सूत्रों के अनुसार बैठक में शामिल कुछ विधायकों ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने अपने हलकों की ऐसी समस्याएं रखी, जिनका हल प्राथमिक आधार पर निकालना बहुत जरूरी हो चुका है। इसके साथ ही विधायकों ने बताया कि उनके हलकों में बरसों से लंबित अनेक विकास कार्यों को लेकर भी आम लोग लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने ऐसे विकास कार्यों की जानकारी भी रखी।

कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री के सामने अपने हलकों में नशे की समस्या का उल्लेख भी किया है और नशा तस्करों के साथ पुलिस थानों की मिलीभगत की कई सूचनाएं भी रखते हुए थानों में तैनात स्टाफ को बदलने की मांग की। इसी तरह कुछ विधायकों ने सरकारी अफसरों के ढुलमुल कामकाज की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की।

विधायकों से मिले फीडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को अपने-अपने हलके के बारे में ब्लू-प्रिंट तैयार करने लाने को कहा है, जिसके आधार पर संबंधित विभाग को अफसरों को बुलाकर बैठक की जाएगी और समस्याएं हल करने के साथ-साथ विकास कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय विभागों को चुस्त-दुरुस्त करने पर भी जोर दिया।

Related Articles

Back to top button