टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

CM भगवंत मान को विमान से उतारने की होगी जांच, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ‘तथ्यों की पुष्टि करेंगे …’

नयी दिल्ली: भारत के उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के विमान को गिराने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय धरती पर हुई है और वह इस बात की जांच करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें भेजे गए अनुरोध के आधार पर उड्डयन मंत्रालय निश्चित रूप से इस मामले को देखेगा। हालांकि, यह सब जर्मन एयर कैरियर लुफ्थांसा द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर निर्भर करता है, जिसने फ्रैंकफर्ट में सीएम मान को कथित तौर पर उतार दिया था।

सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा, “यह कथित घटना अंतरराष्ट्रीय धरती पर हुई है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों को सत्यापित करें। यह विमानन कंपनी लुफ्थांसा पर है कि वह विवरण पेश करे। मुझे जो अनुरोध भेजा गया है, मैं निश्चित रूप से उस पर गौर करूंगा।”

बता दें कि, सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर लुफ्थांसा के विमान से इसलिए उतारा गया। वह काफी नशे में थे, इसलिए उन्हें विमान से उतारा गया। इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए सिंधिया को पत्र लिखा है।

वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्ष के आरोपों को निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया है। मान जर्मनी की आठ दिवसीय यात्रा से सोमवार को लौटे। वह निवेश आकर्षित करने के मकसद से जर्मनी गए थे।

Related Articles

Back to top button