दौसा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री जयपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा मीन भगवान मंदिर के पास हेलीपैड पर उतरे। सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल सहित भाजपा नेताओं ने शर्मा का स्वागत किया।
बालाजी मंदिर में महंत नरेशपुरी महाराज ने उनका स्वागत किया।
मुख्य मंत्री ने बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद गोवर्धन पूंछरी का लौठा के लिए रवाना हुए। आईजी अजयपाल लाम्बा, कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा, एएसपी लोकेश सोनवाल, सिकराय एसडीएम डॉ नवनीत कुमार, मानपुर डीसपी दीपक मीणा आदि थे।