बीजापुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर आ रहे हैं। सीएम बघेल यहां 123 करोड़ 15 लाख 83 हजार रुपये की लागत से निर्मित 99 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं, 334 करोड़ 42 लाख 61 हजार की लागत वाले 110 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यंमत्री भूपेश बघेल बीजापुर में गारमेंट फैक्टरी, सेंट्रल लाइब्रेरी, लोहाडोंगरी के कार्यो सहित विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। साथ ही सीएम बीजापुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शिरकत कर आमसभा को संबोधित करेंगे। मिनी स्टेडियम में विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।