पंजाब

सीएम चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 8 घंटे चली पूछताछ

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भुपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। भूपेंद्र सिंह हनी को अवैध बालू खनन केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी उनसे करीब 8 घंटे हुई पूछताछ के बाद हुई है। ईडी आज हनी को दोपहर 12 बजे जालंधर कोर्ट में पेश करेगी।

भूपिंदर सिंह हनी और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की गई और उनपर बालू के अवैध खनन में भी शामिल होने का आरोप है। ईडी ने खुलासा किया था कि भूपिंदर सिंह हनी, कुदरतदीप सिंह और संदीप कुमार प्रोवाइडर्स ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे।

इस कंपनी को साल 2018 में बनाया गया था। यह काम कुदरतदीप सिंह के खिलाफ अवैध खनन मामले में एफआईआर दर्ज होने के छह महीने बाद किया गया था। इस मामले पर पंजाब में चुनाव से पहले राजनीति भी जमकर हो रही है। भतीजे के घर हुई छापेमारी के बाद से बीजेपी, सीएम अमरिंदर समेत अन्य दल सीएम चन्नी को निशाने पर ले रहे थे।

Related Articles

Back to top button