मुख्यमंत्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा तैराक लोहिया को दी बधाई
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय पैरा तैराक दिव्यांग सत्येन्द्र सिंह लोहिया को 36 किलोमीटर लम्बे अरब सागर के दुर्गम चैनल को तैरकर पार करने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया – ”आपने सजीव प्रमाण दिया है कि अगर आपकी लगन पक्की है और हृदय समर्पित है तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है”।
उल्लेखनीय है कि सत्येन्द्र सिंह लोहिया ने धरमतल जेटी से गेट-वे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर लम्बे चैनल को सबसे कम समय में पार कर दिखाया है। उन्होंने यह रोमांचक सफर 10 घंटे 3 मिनट में पूरा किया। लोहिया भिंड जिले के ग्राम गाता के मूल निवासी हैं। सत्येंद्र ने ग्वालियर में अपना अध्ययन पूर्ण किया। वे इससे पहले अमेरिका में 42 किलोमीटर के कैटरीना चैनल को सिर्फ 11 घंटे 34 मिनट में तैरकर पार करने वाले पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बने थे।