उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा की चूक के सम्बन्ध में सीएम धामी ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंजाब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के सम्बन्ध में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) को भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक एवं एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल के साथ ज्ञापन सौंपा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर से लोकतंत्र को समाप्त करने का काम किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करती है। देश की जनता, विशेषकर उत्तराखंड के लोग कांग्रेस द्वारा किए गए इस कृत्य के लिए उसे कभी माफ नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने एक बार फिर ओछी राजनीतिक मानसिकता का परिचय दिया है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के साथ समझौता हुआ, यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक व निंदनीय है।

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि होती है। उसमें इस तरह की लापरवाही कतई स्वीकार नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब प्रधानमंत्री के काफिले को इस तरह और इतनी देर रोका गया। उन्होंने कहा कि पंजाब की चन्नी सरकार ने प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबराकर और अपने आलाकमान को खुश करने के लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ही खतरे में डाल दिया।

Related Articles

Back to top button