देहरादून: दुनियाभर में लुप्त हो रही वनस्पतियों और जीव-जंतुओं की प्रजातियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस यानी वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे मनाया जाता है। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई देते हुए कहा है “वन्यजीवों के बिना प्रकृति के अस्तित्व की कल्पना सम्भव नही है।”
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “वन्यजीवों के बिना प्रकृति के अस्तित्व की कल्पना सम्भव नही है।” आप समस्त प्रदेशवासियों को विश्व वन्य जीव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये हम सब मिलकर वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में जागरूकता लाने का संकल्प लें।’
गौरतलब है कि दुनियाभर से गंभीर रूप लुप्त हो रहे जंगली फल-फूलों के अंतरराष्ट्रीय ट्रेड पर रोक लगाने के लिए 3 मार्च 1973 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे। इसी दिन को 20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 68वें सत्र में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस घोषित किया था। यहां बताते चलें कि 3 मार्च 2014 को पहला विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया था।