देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर जिले की पूनम नौटियाल से फोन पर बात कर उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोविड वारियर्स की दिन रात की मेहनत से ही हम #Covid19 महामारी से बाहर निकल रहे हैं। परंतु हमें अभी भी सावधानी रखनी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 82वें संस्करण में उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के उपकेंद्र चामी में तैनात एएनएम पूनम नौटियाल से बात की। इस दौरान पीएम ने पूनम का हौसला बढ़ाया और उपकेन्द्र में वैक्सीनेशन के पहले डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि आपने भौगोलिक दृष्टि से बेहद विषम परिस्थितियों में काम किया है। आपका काम दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान पूनम ने भी पीएम से अपने अनुभव साझा किए।
पूनम ने वैक्सीनेशन के दौरान आई दिक्कतों के बारे में पीएम मोदी को बताया कि यहां बारिश के कारण अक्सर रोड बंद हो जाती थी। ऐसे में हमने कई खतरे भी उठाए और नदियों और घाटियों को पार करते हुए घर-घर जाकर उन लोगों का वैक्सीनेशन किया, जो सेंटर में आने में असमर्थ थे. जैसे बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलाएं। पूनम ने आगे बताया कि एक दिन में उन्हें आठ से 10 किलोमीटर तक पैदल सफर तय करना पड़ता था।
पूनम ने बताया कि उनकी टीम में एक डाक्टर, फार्मासिस्ट, आशा, एनएनएम और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर है। कहीं-कहीं नेटवर्क मिल जाते थे। अक्सर डाटा एंट्री का काम हम बागेश्वर आकर ही करते थे।